प्रिय शिक्षार्थियों,
उत्तराखण्ड से सम्बंधित इस क्विज में आपका स्वागत है । इस प्रश्नोत्तरी में 2 सेक्शन हैं- उत्तराखंड एवं भारत , दोनों सेक्शनों में 100 - 100 प्रश्न हैं । कुल मिलाकर इस प्रश्नोत्तरी में 200 प्रश्न हैं आपको सभी 200 प्रश्नों के सही उत्तर देने के प्रयास करने हैं । उत्तर सबमिट करने के बाद आप अपने अंको को जान सकते हैं और और पुनः इस प्रश्नोत्तरी के सभी प्रश्नों के सही उत्तर देने का प्रयास कर सकते हैं ।

यह पाठ्यक्रम हरेला त्योहार के इतिहास, महत्व और रीति-रिवाजों का पता लगाएगा। हम उन पौधों के बारे में भी जानेंगे जो त्योहार से जुड़े हैं और उन खाद्य पदार्थों के बारे में भी जानेंगे जो पारंपरिक रूप से खाए जाते हैं। पाठ्यक्रम के अंत तक आपको उत्तराखंड के इस महत्वपूर्ण त्योहार की गहरी समझ हो जाएगी।